चना चिल्ली | Chana chilli recipe in hindi

06:15



सामग्री -

  • काबुली चने - १ कटोरी 
  • ग्रीन चिल्ली सॉस - १  टेबल स्पून 
  • टोमॅटो सॉस - १  टेबल स्पून 
  • सोया सॉस - २  टी स्पून 
  • शेजवान सॉस - १ टी स्पून 
  • विनेगर - १ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • अदरक लहसुन का पेस्ट - २ टी स्पून 
  • कॉर्नफ्लोर - ४ १/२ टेबल स्पून 
  • तेल - आवश्यकतानुसार 
  • कटा हुआ लहसुन - १/२ टेबल स्पून 
  • हरी मिर्च - २-३ 
  • प्याज - १ मीडियम साइज़ 
  • गाजर - १ 
  • शिमला मिर्च - १ 
  • कटा हरा प्याज - १ टेबल स्पून 

विधि -

  • चना चिल्ली बनाने के लिए सबसे पहले काबुली चने को रात भर पानी में भिगो दे और सुबह कुकर में इसे उबाल ले। 
  • इसे एक बाउल में निकाल ले। 
  • अब इसमें १/२ टेबल स्पून ग्रीन चिल्ली सॉस ,१/२ टेबल स्पून टोमॅटो सॉस , १ टी स्पून सोया सॉस , विनेगर , नमक ,१ टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डाले  और अच्छी तरह से मिक्स करे।
  • अब इसमें ३ टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर डाले और मिक्स करे। 
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होने पर चने तलकर एक प्लेट में निकाल लें। 
  • अब एक पैन में तेल १ टेबल स्पून गरम करे। 
  • तेल गरम होने पर इसमें कटा हुआ लहसुन और हरी डाले। 
  • लहसुन को गुलाबी होने दे। 
  • अब इसमें प्याज डाले [हमने प्याज को चार टुकड़ो में काटकर उसकी लेयर अलग कर ली है ]
  • अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और १ मिनट तक भुने। 
  • गाजर और शिमला मिर्च काटकर डाले।  
  • इसमें चिली सॉस , टोमॅटो सॉस ,शेजवान सॉस ,सोया सॉस डाले।
  • अच्छी तरह से मिक्स करे और २ मिनट तक पकने दे। 
  • अब एक कटोरी में बचा हुआ कॉर्नफ्लोर ले और थोड़ा पानी मिलाकर पतला करे। 
  • ये मिश्रण पैन में डाले और चम्मच लगातार चलाते रहे। 
  • १ कप पानी डाले और इसे उबलने दे। 
  • तले हुए काबुली चने मिलाये और मिक्स करे। 
  • अब इसे २ मिनट तक पकने दे। 
  • बारीक़ कटा हरा प्याज डाले और मिक्स करे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट चना चिल्ली तयार है। 

चना चिल्ली | Chana chilli recipe in hindi - Watch  recipe  video 








You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive