इंस्टेंट बेल का शरबत | Instant bel ka sharbat recipe in hindi

03:15


सामग्री -

  • बेल - १ 
  • शक़्कर - १/४ कप 
  • नमक - १/२ टी स्पून 
  • भुना जीरा पाउडर - १ टी स्पून 
  • काला नमक - १ टी स्पून 
  • निम्बू - १ 

विधि -

  • इंस्टेंट बेल का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले बेल को काटकर उसका गुदा अलग कर ले। 
  • मिक्सी में १ कप पानी डालकर पीस ले। 
  • छन्नी की सहाय्यता से इसे छान ले। 
  • अब इसमें नमक , भुना जीरा पाउडर ,काला नमक डाले और मिक्स करे। 
  • नींबू निचोड़े और २-३ ग्लास पानी मिलाये। 
  • मिक्स करे और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखे। 
  • लीजिये ठंडा ठंडा इंस्टेंट बेल का शरबत तयार है इसे पुदीना पत्ती , आइस क्युब और लेमन स्लाइस से सजाकर सर्व करे। 


Watch recipe video-



You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive