अचार का मसाला | Achar ka masala recipe in hindi

02:16


१ किलो के अचार के लिए -

सामग्री -

  • नमक - १५० ग्राम 
  • हल्दी - २० ग्राम 
  • लाल मिर्च पाउडर - २० ग्राम 
  • मेथी - १० ग्राम 
  • सौंफ - २० ग्राम 
  • कलौंजी - ५ ग्राम 
  • गरम मसाला - १ टी स्पून 
  • जीरा - ५ ग्राम 
  • हींग - १ टी स्पून 
  • पिली सरसों दाल - २० ग्राम 

विधि -


  • अचार का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले पैन गरम करे। 
  • मेथी , सौंफ और जीरा को एक एक कर सूखा ही भून ले। 
  • कलौंजी को भी हल्का गरम कर ले। 
  • अब मेथी, सौंफ और जीरा को मिक्सी में दरदरा पीस ले। 
  • अब सारे मसाले को एक साथ अच्छेसे मिक्स करे। 
  • इसे एयर टाइट डिब्बे में भरकर रखे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट अचार का मसाला तयार है आप इससे किसी भी प्रकार का अचार बना सकते है। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive