मखाना नमकीन | Makhana Namkeen recipe in hindi

02:13

kirti bhite's recipe

सामग्री -


  • मख़ाने - १ कप 
  • घी - १ टेबल स्पून 
  • भुना जीरा पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • काली मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • काला नमक - १/४  टी स्पून 
  • नमक - १/२ टी स्पून  या स्वादानुसार 
  • चाट मसाला - १/२ टी स्पून 


विधि -

  • मखाना नमकीन बनाने के लिए सबसे पहले मखाने को साफ कर ले। 
  • एक कढ़ाई में घी गरम करें। 
  • घी गरम होनेपर मख़ाने डाले। 
  • धीमी आँच पर सुनहरा होनेतक भुने और किसी बड़े बाउल में निकाल ले। 
  • एक कटोरी में भुना जीरा पाउडर , काली मिर्च पाउडर , काला नमक , नमक , चाट मसाला डाले और मिक्स करें। 
  • अब ये मसाला मखाने पर डाले और अच्छेसे मिक्स करें। 
  • लीजिये स्वादिष्ट और पौष्टिक मखाना नमकीन तयार है। 
  • इसे एयर टाइट डिब्बे में भरकर रखें। 
  • आप इसे १ महीने तक खा सकते है। 

मखाना नमकीन | Makhana Namkeen recipe in hindi - Watch recipe video 




हमारे अन्य पॉप्युलर विडियो 


गोड़ा मसाला -   


पास्ता इन व्हाइट सॉस 



मैसूर मसाला डोसा 



You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive