एप्पल की चटनी | apple ki chutney recipe in hindi

03:29

सामग्री -


  • सेव - एप्पल - १ 
  • मनुका  - १/२ टेबल स्पून 
  • खजूर - ६-७ 
  • अदरक - १ इंच 
  • विनिगर - १ टेबल स्पून 
  • राई - १ टी स्पून 
  • लहसुन - ३-४ कलियाँ 
  • मूंगफल्ली - १ टेबल स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून  या स्वादानुसार 

विधि -

  • एप्पल की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एप्पल को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले। 
  • खजूर की भी बीज अलग कर ले। 
  • अब सारी सामग्री  मिक्सी के पॉट में डाले और चिकना पीस ले। 
  • अब इसे कढ़ाई में डाले और धीमी आँच पर गाढ़ा होने तक पकने दे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट एप्पल की चटनी तयार है। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive