चिज्जी मेयो मॅगी नूडल्स | Cheesy Mayo Maggi Noodles recipe in hindi

01:20


kirti bhite's recipe

सामग्री -


  • मैगी - २ क्यूब 
  • तेल - १/२ टेबल स्पून 
  • प्याज - १ मीडियम 
  • शिमला मिर्च - १ मीडियम 
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • रेड चिल्ली सॉस - १ टी स्पून 
  • शेजवान सॉस - १ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून  या स्वादानुसार 
  • सोया सॉस - १ टी स्पून 
  • मेयोनीज़ - १ टेबल स्पून 
  • किसा हुआ चीज़ - १/२ कप 
  • हरा धनिया - सजाने के लिए 

विधि -

  • चिज्जी मेयो मॅगी नूडल्स बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करें। 
  • तेल गरम होनेपर उसमें प्याज और शिमला मिर्च डाले। 
  • २ मिनट तक अच्छेसे भुने। 
  • अदरक और लहसुन का पेस्ट डाले और १ मिनट तक भुने। 
  • अब इसमें शेजवान सॉस , रेड चिल्ली सॉस डाले। 
  • मिक्स करें और १ मिनट तक अच्छेसे भुने। 
  • १ - १ १/२ ग्लास पानी डाले और उसे उबलने दे। 
  • जब पानी अच्छे से उबलजाये तो उसमें नमक , सोया सॉस और मैगी मसाला डाले। 
  • मिक्स करें और २ मिनट तक उबलने दे। 
  • मेयोनीज और किसा हुआ चीज़ डाले और लगातार चम्मच चलाते रहे।
  • अब १ मिनट बाद इसमें मैगी नूडल्स तोड़कर डाले। 
  • मिक्स करे और ढक्कर २ मिनट तक उबलने दे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट  चिज्जी मेयो मॅगी नूडल्स तयार है।
  • ग्रेटेड चीज़ , हरे धनिया से गार्निश करे और सर्व करे।  

चिज्जी मेयो मॅगी नूडल्स | Cheesy Mayo Maggi Noodles recipe in hindi - Watch recipe video

 हमारे अन्य पॉप्युलर विडिओ -

पनीर बटर मसाला -  




पास्ता इन व्हाइट सॉस -




मुंबई मसाला टोस्ट - 




हक्का नूडल्स -





You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive