फ्रूट चाट fruit chaat recipe hindi 03:18 गर्मियों में फल का सेवन जितना भी करो उतना ही शरीर के लिये अच्छा होता है। आज हम आपको ब्रेकफास्ट के लिये इंडियन स्टाइल फ्रूट चाट बनाना सिखाएंगे। फ्रूट चाट खाने के साथ एक साइड डिश के रूप में भी परोसा जा सकता है।फ्रूट चाट में ... सामग्री - सेव- १ कप अंगूर हरे ,काले - १ कप खरबूज - १ कप स्ट्राबेरी - १ कप पाइनएप्पल - १ कप पपीता - १ कप निम्बू का रस - १ टी स्पून नमक - स्वादानुसार काला नमक - स्वादानुसार चाट मसाला - १/२ टी स्पून जीरा पाउडर - १/२ टी स्पून काली मिर्च पाउडर - स्वादानुसार विधि - एक बाउल में सारे कटे फ्रूट ले। निम्बूका रस डाले। सारी सामग्री एक एक कर मिला दे। मिक्स करे और फ्रिज में ठंडा कर सर्व करे। Share This Story Share on Facebook Share on Twitter Pin this Post Tags: चाट- Newer Post Older Post You Might Also Like 0 comments
0 comments