हरीमिर्च का अचार hari mirch ka achar

04:57




सामग्री -


  • हरी मिर्च - २०० ग्राम 
  • पिली सरसों दाल - ५० ग्राम 
  • नमक - २- ३ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • हल्दी - १/२ टी स्पून 
  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • निम्बू - १ 

विधि -

  • हरीमिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च को धोकर लंबा लंबा काट ले। 
  • उसमे पिली सरसों दाल , नमक , हल्दी डाले और मिक्स करे। 
  • तेल को गरम कर कुनकुना होने दे। 
  • निम्बू का रस और तेल डालकर मिक्स करे। 
  • अगले दिन हरीमिर्च का अचार खाने के लिए तयार हो जायेगा। 



You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive