खोया मटर khoya matar recipe in hindi

05:11



METHI KHOYA MATAR

सामग्री -

  • खोया - २०० ग्राम 
  • मटर - १ कप 
  • मेथी भाजी - १ कप 
  • हरी मिर्च - ४-५ 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • टोमॅटो प्यूरी - १ कप 
  • काली मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • शक्कर - १ टी स्पून 
  • गरम मसाला १ टी स्पून
  •  दूध - २५० मि ली 
  • हरा धनिया - १ टेबल स्पून 
  • तेल - २ टेबल स्पून 



विधि -

  • एक पैन में तेल गरम करे। 
  • हरी मिर्च और अदरक लहसुन का पेस्ट और मेथी डाले। 
  • टोमॅटो प्युरी डाले और तेल छूटने तक पकाये। 
  • नमक ,लाल मिर्च पाउडर,काली मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डाले। 
  • खोया डाले और धीमी आंच पे ६ -७ मिनट भुने। 
  • मटर और गरम मसाला डाले। 
  • दूध डाले और गाढ़ा होने तक पकाए। 
  • शक्कर डाले और मिक्स करके गैस बंद करे। 
  • खोया मटर तयार है इसे हरे धनिया से सजाकर गरमागरम पराठा या नान के साथ सर्व करे। 


समय - २० मिनट ३ - ४ सदस्य के लिए 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive