कोकोनट जेलीबेली केक coconut jelly belly cake recipe hindi 09:23 जेली बेली कोकोनट केक जैम और नारियल का कॉम्बिनेशन बहोत ही लाजवाब लगता है। ये कोकोनट जेलीबेली केक बनाना बहोत आसान है. सामग्री - मैदा - २०० ग्राम बटर - २०० ग्राम पीसी शक्कर - २०० ग्राम अंडे - ३ वेनिला इसेन्स - ३-४ बूंद बेकिंग पाउडर - १/२ टी स्पून कद्दूकस किया नारियल - १ १/२ कप मिक्स फ्रूट जैम - १ टेबलस्पून [आइसिंग शुगर - २०० ग्राम ,बटर - १०० ग्राम , दूध - १/२ कप सॉफ्ट होनेतक फेट ले ] विधि - माइक्रोवेव १८० डि से पे प्री हीट करे। एक बाउल में बटर लेकर उसे फेट ले। अंडा फेंटकर डाले और मिक्स करे । मैदा और बेकिंग पाउडर छानकर डाले। पीसी शक्कर ,१ कप कद्दूकस किया नारियल, वेनीला इसेन्स डाले। हाथ से या ब्लेंडर से बबल आते तक ब्लेंड करे। केक बनाने वाले पॉट को थोड़ा मक्खन लगाकर चिकना करे और १ टी स्पून मैदा छिड़के। मिश्रण को पॉट में डाले और माइक्रोवेव में रखकर २० मिनट बेक करे। २० मिनट बाद निकालकर चक्कु की सहायता से चेक करे अगर चिपकता है तो ५ मिनट और बेक करे। एक डिश में निकाल ले। केक के उपर आइसिंग की पतली परत लगाए। उसके उपर जैम फैलाए और फिर कद्दूकस किया नारियल डाले । केक तैयार है इसे मनचाहे आकर में काटकर सर्व करे। Share This Story Share on Facebook Share on Twitter Pin this Post Tags: केक- Newer Post Older Post You Might Also Like 0 comments
0 comments