चॉकलेट सैंडविच chocolate sandwich recipe in hindi
03:10चॉकलेट सैंडविच बच्चोको बहोत ही पसंद आता है जो बनाने में बहोत ही आसान और फटाफट बनने वाली डिश है।
सामग्री -
- चॉकलेट स्प्रेड - आवश्यकता नुसार
- ब्रेड - १ सैंडविच के लिए २
- बटर - आवश्यकता नुसार
विधि -
- ब्रेड के किनारे काट ले।
- बटर लगाकर तवे पे दोनों तरफ से सेंक ले।
- प्रत्येक ब्रेड के एक साइड चॉकलेट स्प्रेड लगाए।
- एक के उपर एक ब्रेड रखे।
- चॉकलेट सॉस से सजाकर सर्व करे।
0 comments