ब्राउन ब्रेड सैंडविच brown bread sandwich recipe in hindi

03:40



kirti bhite.com



सामग्री -


  • ब्राउन ब्रेड - १ सैंडविच के लिए ४ 
  • हरी चटनी - आवश्कतानुसार 
  • टोमैटो सॉस - आवश्यकता नुसार 
  • मेयोनीज - आवश्कतानुसार 
  • ककड़ी - २-३ 
  • टमाटर -२-३ 
  • चाट मसाला - १ टी स्पून 



विधि -


  • ब्रेड के किनारे काट ले। 
  • टमाटर और ककड़ी को गोल गोल काट ले। 
  • एक ब्रेड को हरी चटनी लगाए। 
  • उसके उपर ककड़ी और टमाटर की स्लाइस रखे। 
  • उसके उपर चाट मसाला डाले। 
  • दूसरी ब्रेड को एक साइड टोमेटो सॉस और दूसरी साइड मेयोनीज लगाए। 
  • टोमैटो सॉस वाली साइड उस ब्रेड पे रखे। 
  • फिरसे उसके उपर ककड़ी और टमाटर की स्लाइस रखे। 
  • उसके उपर चाट मसाला डाले। 
  • और एक ब्रेड को एक साइड हरी चटनी और दूसरी साइड मेयोनीज लगाए। 
  • हरी चटनी  वाली साइड उस ब्रेड पे रखे। 
  • उसके उपर ककड़ी और टमाटर की स्लाइस रखे। 
  • उसके उपर चाट मसाला डाले। 
  •  एक और ब्रेड को टोमैटो सॉस लगाए और ककड़ी टमाटर से सजाकर ब्राउन ब्रेड सैंडविच सर्व करे। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive