क्रिस्पी मसाला कॉर्न crispy masala corn recipe in hindi

23:12





सामग्री -
  • स्वीट कॉर्न - १ कप 
  • मैदा - २ टेबलस्पून 
  • कॉर्नफ्लोर - २ टेबल स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • बारीक़ कटा हरा प्याज प्याज - २ टेबल स्पून स्पून 
  • बारीक़ कटा प्याज - १ मिडियम 
  • हरी मिर्च - २-३ 
  • टमाटर - १ 
  • टोमॅटो सॉस  - २ - ३ टेबल स्पून 
  • सोया सॉस - १/२  टी स्पून 
  • विनिगर - १ टी स्पून 
  • नमक - स्वादानुसार
  • धनिया पत्ती - १ टेबल स्पून 
  •  तेल - आवश्यकता नुसार
विधि -
  • क्रिस्पी मसाला कॉर्न बनाने के लिए एक बाउल में स्वीट कॉर्न ले। 
  • उसमे मैदा , कॉर्नफ्लोर , लाल मिर्च पाउडर , नमक डालकर मिक्स करे। 
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर इसे तल ले। 
  • एक पैन में १ टेबल स्पून तेल गरम करे। 
  • उसमे प्याज , हरी मिर्च , टमाटर , हरा प्याज डाले और २ मिनट तक पकाए। 
  • नमक , सोया सॉस , टोमॅटो सॉस , विनिगर डाले और अच्छे से मिक्स करे। 
  • २ से ४ मिनट होने दे और हरे धनिये से सजाकर सर्व करे। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive