आंवले का अचार | aawle ka achar recipe in hindi

10:26


kirti bhite's recipe




सामग्री -



  • आंवले - २५० ग्राम 
  • खड़ा धनिया  - २ टी स्पून 
  • लाल मीर्च पाउडर -  ४  टी स्पून 
  • सौंफ - २ टी स्पून 
  • राइ - १ टी स्पून 
  • जीरा - २ टी स्पून 
  • पीली राई  - ४ टेबल  स्पून 
  • मेथी -२ टी स्पून 
  • काली मिर्च - १ टी स्पून 
  • हल्दी पाउडर - १ टी स्पून 
  • नमक -१ टेबल स्पून 
  • हिंग - १/२ टी स्पून 
  • अजवाइन - २ टी स्पून 
  • लौंग - ३-४ 
  • सरसों का तेल - १/२ कप 

विधि -

  • आंवले का अचार बनाने के लिए सबसे पहले आंवले को धोकर उबाल ले। 
  • ठंडा होने पर उसके टुकड़े कर ले।  
  • खड़ा धनिया  , सौंफ , जीरा , राई  , मेथी , कलौंजी , अजवाइन सारे सूखे मसाले को अलग अलग भून ले और उन्हे मिक्सी मे पीस ले.
  • कड़ाई मे तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर राइ ,लौंग , काली मिर्च , हींग डाले। 
  • गैस बंद करके सारी सामग्री मिलाये। 
  • ठंडा होने पर जार मे भरके रखे। 
  • स्वादिष्ट आंवले का अचार २ दिन मे खाने के लिये तयार हो जायेगा। 
  • ये फ्रीज में२०  -२५  दिन तक ख़राब नहीं होगा

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive