पापड़ की चाट - papad ki chaat recipe hindi

10:55



सामग्री -


  • पापड़ - ३-४ 
  • प्याज - १ मीडियम 
  • हरा धनिया - आवश्यकता नुसार 
  • टमाटर - १ मीडियम 
  • बारीक़ सेव - २ टेबल स्पून 
  • नमकीन बूंदी - २ टेबल स्पून
  • हरी चटनी - आवश्यकता नुसार [हरी चटनी के लिए यहा क्लिक करे ]
  • इमली की चटनी - आवश्यकता नुसार [इमली की चटनी के लिए यहा क्लिक करे]
  • चाट मसाला - आवश्यकता नुसार 
  • तेल - तलने के लिए 

विधि -

  • पापड़ की चाट बनाने के लिए सबसे पहले हरा धनिया ,टमाटर ,प्याज बारीक़ बारीक़ काट ले। 
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • एक एक कर सारे पापड़ तल ले। 
  • सर्विंग डिश में एक एक पापड़ ले। 
  • उसपर कटा प्याज और टमाटर डाले। 
  • हरी चटनी और इमली की चटनी डाले। 
  • हरा धनिया और चाट मसाला डाले। 
  • नमकीन बूंदी और बारीक़ सेव डाले। 
  • चटपटी पापड़ की चाट तयार है। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive