करौंदे की चटनी

07:23


करौंदे की चटनी



सामग्री -


  • करौंदे - १ कटोरी 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • हरी मिर्च -३-४ 
  • हरा धनिया - १ टेबल स्पून 
  • जीरा पाउडर - १ टी स्पून 

विधि -

  • करौंदे की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले करौंदे को धोकर काट ले। 
  • सारी सामग्री एक साथ मिलाकर मिक्सी में पीस ले। 
  • आप चाहो तो थोड़ा पानी भी एड कर सकते। 
  • चिकना पीसकर सर्विंग बाउल में निकाल ले। 
  • खाने के साथ परोसिये और खाइये। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive