टिंडा रेसिपीज | Tinda recipe in hindi
04:13
टिंडा बहुत से लोगों को कम पसंद होगा लेकिन जब आप इसके फायदे जानेगे तो अपने आहार में जरूर जोड़ लेंगे। ये विटामिन ए से भरपूर उन सब्जियों में से है जो एसिडिटी को नियंत्रित करती हैं।
१०० ग्राम टिंडे में
- पानी - ९३.५ ग्राम
- प्रोटीन- १.४ ग्राम
- वसा-०.२ ग्राम
- कार्बोहाइड्रेट- ३.४ ग्राम
- कैल्शियम- २५ मि.ग्रा.
- फॉस्फोरस- २४ मि.ग्रा.
- लौह तत्व- ०.९ मि.ग्रा.
- कैरोटीन- १३ मा. ग्रा.
- थायेमीन- ०.०४ मि.ग्रा.
- रिबोफ्लेगिन- ०.०८ मि.ग्रा.
- नियासिन- ०.३ मि.ग्रा.
- विटामिन सी- १८ मि. ग्रा
- ऊर्जा- २१ कि. कैलोरी
0 comments