आहार चार्ट | डाइट चार्ट इन हिंदी| Diet Chart in Hindi
00:53संतुलित आहार या बैलेंस डाइट वह भोजन है जिसके खाने से इतना उर्जा मिले कि हमारा शरीर सही से काम कर सके और हमें बिमारियों से दूर रखने में बहुत मदद करता है। संतुलित भोजन के लिए हर रोज शरीर की जरूरत के हिसाब से कैलोरी, विटामिन, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट लेना जरूरी होता है। इसलिए आप डाइट चार्ट बनवाकर उसके अनुसार ही चले। तो ऐसे बनाइए अपना डाइट चार्ट।
0 comments