मधुमेह आहार चार्ट |शुगर पेशेंट डाइट चार्ट इन हिंदी|Diet Chart for Diabetic Patient in Hindi

00:56



मधुमेह की बीमारी हमारे देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है। लोगों के बिगड़ती जीवनशैली, ख़राब खानपान, तनाव और पोषक तत्वों की कमी से यह बीमारी आज हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रही है।जब खून में ग्लूकोज की मात्रा आवश्यकता से अधिक या कम हो जाती है तो इस अवस्था को शुगर कहा जाता है अर्थात आपके खून में ग्लूकोज बढ़ रहा है जिससे खून पतला हो जाता है और शरीर में ब्लड का संचार भी बिगड़ने लगता है। अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति को पहले से शुगर है तो आप भी सावधान हो जाएँ और अपना आहार अभी से सुनिश्चित कर लें। इसमें आपको भूखा रहने या कम खाने की जरुरत नहीं है बल्कि संतुलित खाने की जरुरत है। आप वही खाएं जिससे शुगर हमेशा कण्ट्रोल में बनी रहे। 


सुबह ६ बजे - 


  • करेले का ज्यूस / एलोवेरा ज्यूस - १ कप 
  • मैरी गोल्ड बिस्किट - २ 

सुबह ७ बजे -

  • चाय /कॉफी / दुध - १ कप 
  • मैरी गोल्ड बिस्किट - २ 

सुबह ९ बजे -

  • मेथी पाउडर - १ चम्मच 
  • रोटी - २ -३ + सब्जी -१ कटोरी / ब्राउन ब्रेड -२-३ /रवा इडली -२-३ / पोहा - १ कप /उपमा -१ कप /सादा दोसा - १ / दलिया - १ कप / ओट्स - १ कप 

सुबह ११ बजे -

  • सब्जियों का सुप / दाल का सुप /निम्बू पानी /नारियल पानी /छाछ - १ ग्लास /फल -१०० ग्राम 

दोपहर १ बजे -

  • चावल [पसाया हुआ ] -१/२ कटोरी 
  • रोटी - २ 
  • दाल - १ कटोरी 
  • सब्जी / नॉनवेज - १ कटोरी  
  • सलाद - १ प्लेट 
  • दही - १ कटोरी 
  • पपीता या मोसंबी - १ कप 

शाम ४ बजे -

  • चाय /कॉफी /दूध[ बिना शक़्कर और मलाई रहित ] - १ कप 
  • मैरीगोल्ड बिस्किट - २ / अंकुरित अनाज - १ कप 

शाम ६ बजे -

  • सब्जियों का सुप -१ ग्लास /दाल का पानी - १ ग्लास /रोस्टेड ब्रेड - २ / उपमा /चना /सत्तू /मुर्रा - १ कटोरी 

रात ८ बजे -

  • रोटी - २-३ 
  • दाल - १ कटोरी 
  • सब्जी - १ कटोरी 
  • सलाद - १ प्लेट 
या दलिया - १ कटोरी 

रात १० बजे -

  • दूध [बिना शक़्कर और बिना मलाई के ] - १ ग्लास 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive