वॉटर मेलन लेमोनेड | Watermelon Lemoned recipe in hindi

01:38

kirtibhite89.blogspot.in



सामग्री - 

  • तरबूज - १ बड़ा बाउल 
  • निम्बू - २ 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • पुदीना पत्ती - १/२ टेबल स्पून 
  • सोडा - १ ग्लास 
  • आइस क्युब - ६-७ 

सजावट के लिए - लेमन स्लाइस , तरबूज के टुकड़े और पुदीना पत्ती आवश्यकता नुसार 


विधि -

  • वॉटर मेलन लेमोनेड बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज की बीजोंको निकाल ले।
  •  नीमू को छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले। 
  • अब तरबूज को मिक्सी के जार में डाले और मिक्सी में पीस ले। 
  • एक ग्लास में निम्बू के टुकड़े और पुदीने की पत्ती डाले। 
  • अब इसे बेलन की डंडी से कूट ले। 
  • किसी बाउल में सोडा छोड़ सारी सामग्री अच्छेसे मिक्स करे। 
  • सर्विग ग्लास में ३/४ भरे। 
  • अब इसमें सोडा डाले। 
  • लीजिये ठंडा ठंडा वॉटर मेलन लेमोनेड तयार है इसे लेमन स्लाइस और पुदीना पत्ती से सजाकर सर्व करे। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive