किटी पार्टी | Kitty Party
00:51किट्टी पार्टी एक खास समारोह होता है, जिसमें सभी दोस्त मिलकर मौज-मस्ती करते हैं। बड़े शहरो मे तो ये काफी टाइम पहले से मशहुर था लेकिन अब छोटे शहरो मे भी महिलाये किटी पार्टी ज्वाइन करने लगी है। इससे महिलाओं का मनोरंजन भी हो जाता है और सबसे मिलना जुलना भी। इसमें जिस किसी के भी घर में किटी होती है उसे गेम खिलाना पड़ता है और जो विनर हो उसे कुछ अच्छासा गिफ्ट देना पड़ता है। जब गेम ख़त्म हो जाये तो नाश्ता या खाना।
0 comments