राजगिरा के लड्डू | Rajgira ke laddu recipe in hindi .

23:29

kirtibhite89.blogspot.in


सामग्री -


  • घी - २ टी स्पून 
  • राजगिरा - ३ कप  
  • गुड़ - १ कप 

विधि -


  • राजगिरा के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी गरम करे।  
  • घी के गरम होने पर गुड़ डाले ।  
  • २ टेबल स्पून पानी डाले। 
  • गुड के पूरी तरह से पिघलने के बाद ३-४ मिनिट तक पकने दे। 
  • गुड़ में झाग दिखाई देने पर समझ ले के चाशनी बन कर तैयार है।  
  • गुड़ में अगर कुछ गंदगी दिखाई दे रही हैं तो चाशनी को छान ले। 
  • अब इसमें राजगिरा में मिला ले। 
  • सारी चीजें अच्छी तरह से मिला दे। 
  • लड्डू बनाने के लिये मिश्रण तैयार है। 
  • हाथों पर थोड़ा सा घी लगाये।  
  • थोड़ा सा मिश्रण उठाइये और दोनों हाथों से गोल करके लड्डू बनाइये।
  • इन  लड्डू २-३ घंटे हवा में खुले रहने दीजिये।  
  • अब इन्हैं कन्टेनर में भर कर रखे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट राजगिरे के लड्डू तैयार है। 
  • ये लड्डू १ महिने तक ख़राब नहीं होंगे। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive