ब्यूटी टिप्स :होठों का कालापन दूर करने के उपाय | Hothon ka Kalapan dur Karne ke upay in hindi
02:17गुलाबी होंठ हर किसी की चाहत होते हैं। होंठ अच्छे स्वास्थ्य की निशानी हैं और चेहरे का सबसे नाज़ुक हिस्सा हैं जिनमें वसा ग्रथिंयाँ नहीं होती इसलिए होंठों को कोमल और गुलाबी रखने के लिए बाहरी खयाल रखना ज़रूरी है। होठों के कालेपन की मुख्य वजह है अनियमित खान-पान, स्मोकिंग, टेंशन आदि हैं। सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने पर भी होंठों में कालापन आ सकता है।कई लोग काफी मात्रा में कॉफ़ी पीना पसंद करते हैं और इसी वजह से उनके शरीर में कैफीन की मात्रा काफी बढ़ जाती है और उनके होंठ भी काले पड़ जाते हैं।
वैसे तो बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होंठों का रंग ठीक किया जा सकता है लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइडइफेक्ट का खतरा भी नहीं रहता है।
- १/२ चम्मच कच्चे दूध में १ चुटकी केशर मिलाकर अच्छे से मिक्स करे। अब इसे होठों पर लगाकर हलके हाथोंसे मालिश करे। इससे होंठ सुंदर और मुलायम बनेंगे।
- हल्दी पाउडर को मलाई के साथ मिलाकर होठ में लगाने से भी होंठों का कालापन दूर होता है।
- प्राकृतिक रूप से भी चुकंदर होंटों के लिए बहुत लाभकारी माना गया है। चुकंदर को काटकर उसके टुकड़े अपनेहोंठों पर मलें ये बहुत ही ज़्यादा फायदेमंद होता है।
- अनार के दानों को मलाई के साथ पीसकर होठों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में ये आपके होंठों को गुलाबी रंगत दे देता है।
- गुलाब की पंखडियोको पिसकर इसका पेस्ट तैयार करें। अब इसमें सामान मात्रा में ग्लिसरीन मिलाये। इस पेस्ट को रात सोने से पहले होठों पर लगाये और सुबह गुनगुने पानी से धोए।
- जैतून के तेल में थोड़ा सा वैसलीन मिला लें और इसे अपने होंठों पे मलने से भी होंठों का कालापन दूर हो जाता है।
- नारियल पानी, खीरे का रस और नींबू के रस को सामान मात्रा में मिलाकर होठों पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है।
- नारियल या जैतून का तेल लें। इसमें २ टेबिल स्पून ब्राउन शुगर और १ टी स्पून शहद मिलाएं। अब इन्हें पीसकर कर इसका पेस्ट तैयार कर लें। यह होंठों के लिए एक अच्छा स्क्रब है। इसके प्रयोग से होंठों को स्मूथ लुक मिलेगा।
- जामुन का पल्प, एलोवेरा जेल और शहद को समान मात्रा में लेकर इनका मिश्रण बना लें। इस तैयार पेस्ट को होठों पर लगा लें और धीरे धीरे मलें। दस मिनट बाद इसे धो लें।
0 comments