वेज मेयो सैंडविच | Veg Mayo Sandwich recipe in hindi

04:23





आज हम बनाने वाले है वेज मेयो सैंडविच जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ बनाने में बहोत ही आसान और फटाफट बनने वाली रेसिपी है। आप इसे जरूर ट्राय करे। हमे यकीन है ये आपको जरूर पसंद आयेगी। तो आइये बनाते है वेज मेयो सैंडविच। 


सामग्री -


  • मेयोनीज - ३ टेबल स्पून 
  • बारीक़ कटी पत्ता गोबी - ४ टेबल स्पून 
  • किसा हुआ गाजर - ३ टेबलस्पून 
  • हरा धनिया - १ टेबल स्पून 
  • काली मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • ब्रेड - आवश्यकता नुसार 



विधि -


  • वेज मेयो सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में  ब्रेड को छोड़कर सारी सामग्री निकाल ले और इसे अच्छी तरहसे मिक्स करे। 
  • ब्रेड के सारे किनारे कट कर ले। 
  • एक ब्रेड ले और तयार मिश्रण ब्रेड पर अच्छीतरह फैलाये। 
  • अब दूसरा ब्रेड उसके उपर रखे और हल्के हाथ से प्रेस करे। 
  • चक्कू  सहाय्यता से इसे बिच से तिरछा काट ले। 
  • दोनों हिस्सोंको अलग कर ले। 
  • लीजिये स्वादिष्ट वेज मेयो सैंडविच तयार है। 

वेज मेयो सैंडविच | Veg Mayo Sandwich recipe in hindi - Watch recipe video 


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive