फ़्राईड नारियल के मोदक | Fried Nariyal ke Modak recipe in hindi

05:37



kirti bhite's recipe


सामग्री -


  • आटा - २ कप 
  • घी - १ टेबल स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून 
  • शक़्कर - १ कप 
  • किसा हुआ नारियल - १ कप 
  • बादाम - १ टेबल स्पून 
  • तेल - आवश्यकता नुसार 

विधि -


  • फ़्राईड नारियल के मोदक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में २ कप आटा ले। 
  • अब इसमें नमक और गरम घी डाले। 
  • अच्छेसे मिक्स करे। 
  • कड़ा आटा गुंथ ले और ढक्कर १०-१५ मिनट के लिए एक साइड रख दे। 
  • बादाम के छोटे छोटे टुकड़े काट ले। 
  • एक बाउल में किसा हुआ नारियल , शक़्कर और बादाम के टुकड़े ले। 
  • सबको अच्छेसे मिक्स करे। 
  • आटे की छोटी छोटी पूरी बना ले और किसी कटोरी की सहयता से गोल काट ले। 
  • अब इनमें १ चम्मच मिक्शर रखें।   
  • अँगूठे और अँगुलियों की सहायता मोड़ डालते हुये ऊपर की तरफ चोटी का आकार देते हुये बन्द कर दीजिये।   
  • सारे मोदक इसी तरह तैयार कर लीजिये। 
  • कढ़ाई में तेल गरम करने रखे। 
  • तेल गरम होनेपर धीमी आंच पर तल ले। 
  • लीजिये गणेश चतुर्थी के लिए फ़्राईड नारियल के मोदक तैयार है। 




फ़्राईड नारियल के मोदक | Fried Nariyal ke Modak recipe in hindi - Watch recipe video 


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive