कच्चे केले के कबाब | Kachhe kele ke kabab recipe in hindi

12:01



kirti bhiite.com


 समय - ३० मिनट 

सदस्य - ४-५ के लिए 

मिल टाइप - स्नैक्स , टी टाइम 

स्वाद - चटपटा 

सामग्री -

  • कच्चे केले - २ 
  • मटर - १/२ कटोरी 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून  
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • नमक - २ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • हरी मिर्च - २-३ 
  • आमचूर पाउडर - १ टी स्पून 
  • गरम मसाला - १ टी स्पून 
  • हरा धनिया - १ टेबल स्पून 
  • मनुका - २ टी स्पून 
  • कद्दूकस किया अदरक - १ टी स्पून 
  • सेवई - १ कटोरी 
  • कॉर्नफ्लोर - १ टेबल स्पून 
  • काली मिर्च पाउडर 
  • चाट मसाला - १/२ टी स्पून 
  • तलने के लिए तेल - आवश्यकता नुसार 

गार्निश के लिए -

  • पुदीना पत्ती - आवश्यकता नुसार 
  • प्याज - १ 
  • नींबू - १ 

विधि -

  • स्वादिष्ट कच्चे केले के कबाब बनाने के लिए सबसे पहले केले और मटर को उबाल ले। 
  • ठंडा होने पर मैश करे। 
  • एक बाउल में निकाल ले। 
  • अब उसमे हल्दी पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर , १ टी स्पून नमक डाले। 
  • हरीमिर्च को बारीक़ बारीक़ काटकर डाले। 
  • आमचूर और गरम मसाला डाले। 
  • हरे धनिये को बारीक़ बारीक़ काटकर डाले। 
  • कद्दूकस किया अदरक डाले। 
  • मनुका डाले और सबको अच्छे से मिक्स करे। 
  • इस मिश्रण के लड्डू के जैसे गोल गोल गोले बना ले। 
  • एक कटोरी में कॉर्नफ्लोर ले। 
  • उसमे काली मिर्च पाउडर और नमक डाले। 
  • पानी डालकर पकौड़े से थोड़ा पतला घोल बना ले। 
  • एक प्लेट में सेवई ले और उसे हाथ से क्रश कर ले। 
  • मिश्रण का गोला लेकर उसे हथेली पर दबाकर चपटा कर ले। 
  • अब इसे कॉर्नफ्लोर के मिश्रण में डुबोकर सेवई वाले प्लेट में रखे और सेवई से उसे लपेट दे। 
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर आंच धीमी करे और कढ़ाई में ४-५ या  जितने भी कबाब आये उसे करारा तल ले। 
  • लीजिये स्वादिष्ट कच्चे केले के कबाब  तयार है। 
  • सर्विंग प्लेट में निकालकर हरी चटनी , टोमेटो सॉस और प्याज के लच्छे से सजाकर गरमा गरम सर्व करे। 

गार्निशिंग - 

  • प्याज को गोल काटकर उसके लच्छे अलग अलग कर ले। 
  • नीबू को आधा काट ले। 
  • सर्विग डिश में पहले एक लाइन से कबाब रखे। 
  • फिर दूसरे साइड प्याज के लच्छे , पुदीना पत्ती और नीबू से सजाये। 

परोसने का तरीका -

  • स्वादिष्ट कच्चे केले के कबाब हरी चटनी , टोमेटो सॉस और गरमा गरम चाय के साथ सर्व करे। 

कच्चे केले के कबाब Kacche kele ke kabab recipe in hindi - Watch recipe video


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive