चॉकलेट केक chocolate cake recipe hindi

09:32




चॉकलेट केक बच्चों को बहोत पसंद आता है।  ये केक बनाना बहोत आसान है
सामग्री -
  • मैदा - २०० ग्राम 
  • बटर - २०० ग्राम 
  • पीसी शक्कर - २०० ग्राम 
  • अंडे - ३ 
  • वेनिला इसेन्स - ३-४ बूंद 
  • कोको पाउडर - १ टेबल स्पून 
  • बेकिंग पाउडर - १/२ टी स्पून 

विधि -
  • माइक्रोवेव १८० डि से पे प्री हीट करे। 
  • एक बाउल में बटर लेकर उसे फेट ले। 
  • अंडा फेंटकर डाले और मिक्स करे । 
  • मैदा और बेकिंग पाउडर छानकर डाले। 
  • पीसी शक्कर , कोको पाउडर ,वेनीला इसेन्स डाले और हाथ से या ब्लेंडर से बबल आते तक ब्लेंड करे। 
  • केक बनाने वाले पॉट को थोड़ा मक्खन लगाकर चिकना करे और १ टी स्पून मैदा छिड़के। 
  • मिश्रण को पॉट में डाले और माइक्रोवेव में रखकर २० मिनट बेक करे। 
  • २० मिनट बाद निकालकर चक्कु की सहायता से चेक करे अगर चिपकता है तो ५ मिनट और बेक करे। 
  • केक तैयार है इसपे मनचाही आइसिंग करके सर्व करे। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive