मिंट बूंदी रायता 03:44 सामग्री - नमकीन बूंदी - १/२ कटोरी पुदीना पत्ती - १ टेबल स्पून हरा धनिया - १ टेबल स्पून हरी मिर्च - १ - २ नमक - १ टी स्पून चाट मसला - १/२टी स्पून दही - १ कटोरी विधि - मिंट पुदीना रायता बनाने के लिए सबसे पहले बूंदी को १०मिनट पहले १ कप पानी मॆ भिगोकर रखे. पुदीना पत्ती , हरा धनिया , हरी मिर्च धोकर काट ले और मिक्सी मॆ महीन पीस ले. नमक और दही डालकर एक बार फिर पिसे. सर्विग बाउल मॆ निकाल ले. बुँदिको पानी से निकाल कर मिक्स करे. चाट मसला डाले. पुदीना पत्ती से सजाकर गरमा गरम पकौड़े या कबाब के साथ सर्व करे. Share This Story Share on Facebook Share on Twitter Pin this Post Tags: रायता-चटनी-सलाद- Newer Post Older Post You Might Also Like 0 comments
0 comments