ग्रीन लेडी मॉकटेल green lady mocktail recipe in hindi

00:45




ग्रीन लेडी मॉकटेल ये एक ऐसा ड्रिंक जिसका मज़ा आप दिन में कभी भी ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह विटामीन सी भरपुर ज्यूस का मज़ा सब ले सकते है। 

सामग्री 

  • ख़स सिरप  - २ टी स्पून 
  • नींबू का रस - १ टी स्पून 
  • शक्कर - १ टी स्पून 
  • सोडा - १ ग्लास 
  • हरा रंग - २ ड्रॉप 
  • लेमन स्लाइस - सजाने के लिये 
  • पुदीना पत्ती  सजाने के लिये 

विधि 


  • एक गिलास में खस सिरप ,नींबू का रस ,शक्कर और हरा रंग डालेऔर मिला ले । 
  • अब सोडा डाले। 
  • लेमन स्लाइस और पुदीना पत्तीसे सजाकर पेश करें। 



समय ५ मिनट 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive