टूटी फ्रुटी कुकीज़ tutti frutti cookies recipe hindi

23:54

 






सामग्री -
  • मैदा - १ कप 
  • पीसी हुई चीनी - १/२ कप 
  • बटर - १/२ कप 
  • वेनिला इसेंस  - १/२ टी स्पून  
  • बेकिंग पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • फेटे हुये अंडे - २ 
  • टूटी फ्रूटी - १/२ कटोरी 

विधि -
  • टूटी फ्रुटी कुकीज़ बनाने के लिए सबसे पहले माइक्रोव्हेव १८० डि  से पे प्री हिट करे। 
  • एक बाउल में बटर फेट ले। 
  • एक एक कर सारी सामग्री मिला ले। 
  • मिक्स कर के एक डो बना ले। 
  • और मोटा मोटा बेल ले। 
  • चौकोन टुकड़े करे।  
  • माइक्रोव्हेव सेफ डिश ले। 
  • हल्का सा बटर लगाये। 
  • एक एक कर सारे गोले डिश में रखे और १८० डि.से.२० मिनट बेक करे। 


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive