रेफ्रिजरेटर चॉकलेट कुकीज़ refrigerator chocolate cookies recipe hindi 23:52 सामग्री - बटर - ४ टेबल स्पून पिसी हुई शक्कर - १/२ कप बेकिंग पाउडर - १/२ टी स्पून मैदा - २ कप नमक - १/२ टी स्पून वेनिला इसेन्स - १ टी स्पून दालचीनी पाउडर - १/२ टी स्पून कोको पाउडर - १ टेबल स्पून विधि - रेफ्रिजरेटर चॉकलेट कुकीज़ बनाने के लिए सबसे पहले मैदा और बेकिंग पाउडर छान लेऔर दो भाग में बाट ले । एक बाउल में बटर फेट ले। एक भाग में कोको पाउडर छोड़ एक एक कर सारी सामग्री मिलाते जाये। उसका आटे जैसा डो बना ले। दूसरे भाग में कोको पाउडर मिलाये और उसका भी डो बना ले। दोनोकी रोटी बेले। और एक के उपर एक रख के रोल करे । एक बटर पेपर में लपेटकर उसे रात भर के लिए फ्रिज में रखे। अगले दिन उसके पीसेस कट करे। माइक्रोव्हेव १८० डी.से. पे प्री हिट करे। माइक्रोव्हेव सेफ डिश में थोड़ा बटर लगाकर १८० डी. से.पे २० मिनिट बेक करे। Share This Story Share on Facebook Share on Twitter Pin this Post Tags: कुकीज़- Newer Post Older Post You Might Also Like 0 comments
0 comments