रेफ्रिजरेटर चॉकलेट कुकीज़ refrigerator chocolate cookies recipe hindi

23:52


kirti bhite.com



सामग्री -
  • बटर - ४ टेबल स्पून 
  • पिसी हुई शक्कर - १/२ कप 
  • बेकिंग पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • मैदा - २ कप 
  • नमक - १/२ टी स्पून 
  • वेनिला इसेन्स - १ टी स्पून 
  • दालचीनी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • कोको पाउडर - १ टेबल स्पून 


विधि -
  • रेफ्रिजरेटर चॉकलेट कुकीज़ बनाने के लिए सबसे पहले मैदा और बेकिंग पाउडर छान लेऔर दो भाग में बाट ले । 
  • एक बाउल  में बटर फेट ले। 
  • एक भाग में  कोको पाउडर छोड़ एक एक कर सारी सामग्री मिलाते जाये। 
  • उसका आटे जैसा डो बना ले।
  •  दूसरे भाग में कोको पाउडर मिलाये और उसका भी डो बना ले। 
  •  दोनोकी रोटी  बेले।
  •  और एक के उपर एक रख के रोल करे । 
  • एक बटर पेपर में लपेटकर उसे रात भर के लिए फ्रिज में रखे। 
  • अगले दिन उसके पीसेस कट करे। 
  • माइक्रोव्हेव १८० डी.से. पे प्री हिट करे। 
  • माइक्रोव्हेव सेफ डिश में थोड़ा बटर लगाकर १८० डी. से.पे २० मिनिट बेक करे। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive