बीटरूट की पूरी beetroot ki puri recipe in hindi

02:43

सामग्री -

  • बीटरूट  - २-३ मीडियम 
  • आटा - २०० ग्राम 
  • बेसन - १०० ग्राम 
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • हल्दी - १/२ टी स्पून 
  • नमक - स्वादनूसार 
  • जीरा पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • अदरक - १ इंच टूकड़ा 
  • हरी मिर्च - ७ - ८
  • लहसुन - ५ - ६ कलियाँ 
  • धनिया पाउडर - १ टी स्पून 
  • तेल - तलने के लिये 
  • चाट मसाला - १/२ टी स्पून 

विधि -

  • बीटरूट की  पूरी बनाने के लिए बीटको उबाल कर मैश कर लें.
  • आटे में बीट , बेसन , लाल मिर्च ,हल्दी नमक , जीरा पाउडर , ( अदरक, हरी मिर्च,लहसुन का पेस्ट ) और धनिया पाउडर को मिलाकर गूंथ लें.
  • 10-15 मिनट के लिए इसे ढंककर रख दें. 
  • आटे की छोटी-छोटी पूरियां बनाकर तेल में तल लें.
  • ऊपर चाट मसाला भूरक दे.
  • अपनी मनपसंद चटनी और दही के साथ गरमा गरम सर्व करे.

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive