लहसुन लाल मिर्च की चटनी

06:38

सामग्री -

  • लहसुन - १ कटोरी 
  • ताजी लालमिर्च - १ कटोरी 
  • नारियल - १/२  कटोरी   
  • इमली का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • नमक - स्वादानुसार 
  • तेल -२ टी स्पून 

विधि -

  • लहसुन लाल मिर्च की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करे। 
  • लहसुन को हल्का सुनहरा भुने। 
  • लाल मिर्च को भी उसी पैन में भुने। 
  • नारियल ,नमक और इमली का पेस्ट डाले। 
  • थोड़ा पानी डालकर चिकना पीस ले। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive