आइसक्रीम बेस ice cream base recipe hindi

00:16




सामग्री -

  • cms पाउडर - १/४ टी स्पून 
  • gms पाउडर - ३५ ग्राम 
  • कॉर्नफ्लोर - ४० ग्राम 
  • शक्कर - २५० ग्राम 
  • कच्चा दूध - १ लीटर 

विधि -

  • एक बर्तन में दूध ले। 
  • उसमे cms पाउडर , gms पाउडर , कॉर्नफ्लोर और शक्कर डाले। 
  • ब्लेंडर से ब्लेंड करे। 
  • इस मिश्रण को गैस पर रखे। 
  • उबाल आते तक गैस पर रखे। 
  • उबाल आने पर गैस बंद करे और मिश्रण ठंडा होने दे। 
  • एक एयर टाइट डिब्बा ले और उसमे सारा मिश्रण डाले। 
  • ढक्कन अच्छेसे बंद करे और रातभर फ्रीजर में रखे। 
  • लीजिये हमारा आइसक्रीम बेस तैयार है। 
  • अब हम इसीसे अपनी मनपसंद कोई भी आइसक्रीम बना सकते है। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive