दाल जीरा फ्राई - dal jira fry recipe in hindi

01:31


दाल जीरा फ्राई - dal jira fry 




सामग्री -

  • अरहर दाल - १ कप 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • हिंग - १/२ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून 
  • तेल - १/२ टेबल स्पून 
  • हरी मिर्च - २ - ३ 
  • हरा धनिया - सजाने के लिए 


विधि -


  • अरहर दाल को साफ करके धो ले। 


  • एक घंटे के लिए पानी में भिगोदें और हल्दी डालकर कुकर में पका ले। 


  • एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होने पर जीरा और हींग डाले।






  • जीरा हल्का भूरा होने पर हरी मिर्च लंबी लंबी काटकर डाले। 





  • १ मिनट होने दे और फेटी हुई दाल डाले। 
  • नमक डाले और उबाल आने दे। 





  • सर्विंग बाउल में निकाल कर हरे धनिये से गार्निश करे। 
  • स्वादिष्ट भोजन दाल जीरा फ्राई तयार है। 
  • इसे गरमा गरम चावल या फुल्का के साथ सर्व करे। 


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive