अखरोट का हलवा | Walnut halua recipe in hindi
10:25अखरोट ओमेगा -3 फैटी एसिड से समृद्ध है, जो बच्चे के दिमागी विकास के लिए उपयोगी है। खास रूप से गर्भावस्था के शुरवाती महिनों में। इसमें एटिऑक्सिडंट विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में है, जो शरीर को हानिकारक मुक्त कणों से छुटकारा पाने मे मदद करता है।
सामग्री -
- अखरोट - १ कप दरदरा कुटे
- घी - २ टेबल स्पून
- दूध - १/२ कप
- शक्कर - २ टेबल स्पून
- काजू - १/२ टेबल स्पून
- पिस्ता - १/२ टेबल स्पून
- इलायची पाउडर -१/२ टी स्पून
विधि
- अखरोट का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी गरम करे।
- घी गरम होनेपर उसमें अखरोट डालकर उसे मध्यम आँच पर ५ मिनट के लिए भुने।
- उसमें दूध और शक्कर डालकर अच्छी तरह से मिला ले।
- अब उसे मध्यम आँच पर ५ मिनट के लिए लगातार में हिलाते हुए पका ले ।
- इलायची पाउडर , कटे काजू और पिस्ता डालकर अच्छी तरह से मिला ले ।
- लीजिये स्वादिष्ट अखरोट का हलवा तयार है।
0 comments