गोदभराई के गीत | Godbharai ke geet
23:55गोद भराई परिवार के लिए एक साथ आने और शिशु के आने की खुशी का जश्न मनाने का एक बढ़िया अवसर है।गोद भराई गर्भावस्था के दौरान निभाई जाने वाली एक रीत है। इसमें अजन्मे शिशु का परिवार में स्वागत करने के साथ-साथ गर्भवती माँ को मातृत्व की ढेरों खुशियों का आशीर्वाद दिया जाता है।गोद भराई के दौरान आमतौर पर नाच-गाना, छेड़छाड़ और हसीं -मजा करना आदि भी होता है।
0 comments