ब्यूटी टिप्स :सर्दियों के लिए फेसपैक | Face Packs for Winter in hindi

03:46









सर्दी के दिनों में त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है। इसलिए इस मौसम  में त्वचा की नियमित देखभाल बहुत जरूरी होती है। अगर आपने त्वचा का ख्याल ठीक से नहीं रखा है तो इसके फटने और अन्य नुकसान पहुँचने की संभावनाएं बड़ जाती है। इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की भी जरुरत नहीं है, बल्कि घर पर ही कुछ प्रभावी घरेलु फेस पैक तैयार कर, त्वचा की नमी को वापस लेन का काम कर सकते है। इनके प्रयोग से आपकी त्वचा को पोषण भी मिलेगा और आकर्षण कई गुना बढ़ जायेगा।

सर्दियों के लिए फेसपैक -

  • बादाम को गरम पानी में भिगोकर छिलका निकाल लें। सूखने पर इसका पाउडर बनाकर रख दें।अब इसमे रोज़ाना थोड़ा-सा दूध मिलाकर चेहरे पर मलें। ड्राई स्किन और दाग़-धब्बे दूर हो जाएंगे।
  • एक चौथाई कप दही, एक छोटा चम्मच शहद, एक बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर एक साथ मिला लें और चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। 
  • शहद, दही और दूध को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। २० मिनट बाद धो लें। 
  • एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें बादाम रोगन की डालें फिर दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। चेहरा साफ कर इसे बीस मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो दें। इससे सर्दियों में चेहरे ही त्वचा खिल उठती है। 
  • मलाई में चुटकीभर हल्दी पाउडर और ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे त्वचा में निखार आता है और रूखापन दूर होता है।
  • एक चौथाई कप मुल्तानी मिट्टी में एक चौथाई कप सूखे संतरे के छिलके का पाउडर , बड़ी चम्मच चंदन पाउडर या ओटमील में गुनगुना दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। चेहरा साफ कर इसे बीस मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो दें। 
  • २ चम्मच गाजर और एक चम्मच शहद अच्छी तरह मिलकर पेस्ट बना लें।  इस मास्क को चेहरे पर लगा कर १० मिनट तक छोड़ दें। फिर इसे चेहरे पर से निकाल दें। 
  • एक चम्मच ओट्स, एक अंडे की जर्दी और एक चम्मच जैतून का तेल लें। इन्हें मिलाकर अच्छी तरह फेंटें। चेहरे पर लगाकर सुखाएं। सूखने पर मलकर धो दें।
  • एक आलू , ३ से ४ बूँद नींबू का रस और आधा चम्मच सूखे नींबू के छिलके का पाउडर ले कर मिला लें। इस मास्क को चेहरे पर लगाकर १० मिनट तक छोड़ दें।  चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive