कभी राम बनके

15:19


कभी राम बनके 

कभी श्याम बनके।

चले आना प्रभु जी चले आना।।

तुम राम रूप में आना-2

सीता साथ लेकर, 

धनुष हाथ लेकर

चले आना प्रभु जी चले आना।।1।।

तुम श्याम रूप में आना-2

राधा साथ लेकर,

 मुरली हाथ लेकर

चले आना प्रभु जी चले आना।।2।।

तुम भोले रूप में आना-2

गौरा साथ लेकर, 

डमरू हाथ लेकर

चले आना प्रभु जी चले आना।।3।।

तुम विष्णु रूप में आना-2

लक्ष्मी साथ लेकर, 

चक्र हाथ लेकर

चले आना प्रभु जी चले आना।।4।।

तुम गणपति रूप में आना-2

रिद्धि साथ लेकर,

 सिद्धि साथ लेकरचले आना 

प्रभु जी चले आना।।5।।

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive