जय मातादी जय मातादी सारे बोलो जय मातादी
14:47जय मातादी जय मातादी सारे बोलो जय मातादी
तेरे नाम का करम है सारा भक्तो पर छाया है सुरूर शेरावालिये
ओ रूप का है एक लश्कारा जग में है जितना भी नुर शेरा वालिये
दुर गुफा में बैठै रोज करिश्मे करती है तु
मेहरावाली एक नजर से सबके दुखडे हरती हे तु
खाली झोली जो लाता है उसकी झोली भरती है तु
इस द्वारे की धुल लगाकर पापी पावन हो जाते है
जयमातादी छाया कंचन हो जाती है छिलके चंदन हो जाते है
तेरी दया हो जाये तो रंक भी राजा हो जाते है
ओ तेरे नाम का करम है सारा............
0 comments