काॅलेज से बन्ना आ रहा
09:34काॅलेज से बन्ना आ रहा, टाई को कसते-कसते।
उधर से बन्नी आ रही, जूड़े को कसते-कसते।
मैं टीका लाया ए बन्नी, काॅलेज के रस्ते-रस्ते।
तुम पहन लो दिल खोल के, खुशी से हँसते-हँसते।
बन्नी ने टीका ले लिया, नमस्ते करते-करते।
बन्नी ने जीया ले लिया, खुशी से हँसते-हँसते।
काॅलेज से बन्ना ........।
काॅलेज से बन्ना आ रहा, टाई को कसते-कसते।
उधर से बन्नी आ रही, जूड़े को कसते-कसते।
मैं पायल लाया ए बन्नी, काॅलेज के रस्ते-रस्ते।
तुम पहन लो दिल खोल के, खुशी से हँसते-हँसते।
बन्नी ने पायल ले लिया, नमस्ते करते-करते।
बन्नी ने जीया ले लिया, खुशी से हँसते-हँसते।
काॅलेज से बन्ना ........।
काॅलेज से बन्ना आ रहा, टाई को कसते-कसते।
उधर से बन्नी आ रही, जूड़े को कसते-कसते।
मैं हार लाया ए बन्नी, काॅलेज के रस्ते-रस्ते।
तुम पहन लो दिल खोल के, खुशी से हँसते-हँसते।
बन्नी ने हार ले लिया, नमस्ते करते-करते।
बन्नी ने जीया ले लिया, खुशी से हँसते-हँसते।
काॅलेज से बन्ना ........।
काॅलेज से बन्ना आ रहा, टाई को कसते-कसते।
उधर से बन्नी आ रही, जूड़े को कसते-कसते।
मैं नथनी लाया ए बन्नी, काॅलेज के रस्ते-रस्ते।
तुम पहन लो दिल खोल के, खुशी से हँसते-हँसते।
बन्नी ने नथनी ले लिया, नमस्ते करते-करते।
बन्नी ने जीया ले लिया, खुशी से हँसते-हँसते।
काॅलेज से बन्ना ........।
काॅलेज से बन्ना आ रहा, टाई को कसते-कसते।
उधर से बन्नी आ रही, जूड़े को कसते-कसते।
मैं झूमका लाया ए बन्नी, काॅलेज के रस्ते-रस्ते।
तुम पहन लो दिल खोल के, खुशी से हँसते-हँसते।
बन्नी ने झूमका ले लिया, नमस्ते करते-करते।
बन्नी ने जीया ले लिया, खुशी से हँसते-हँसते।
काॅलेज से बन्ना ........।
काॅलेज से बन्ना आ रहा, टाई को कसते-कसते।
उधर से बन्नी आ रही, जूड़े को कसते-कसते।
मैं कंगना लाया ए बन्नी, काॅलेज के रस्ते-रस्ते।
तुम पहन लो दिल खोल के, खुशी से हँसते-हँसते।
बन्नी ने कंगना ले लिया, नमस्ते करते-करते।
बन्नी ने जीया ले लिया, खुशी से हँसते-हँसते।
काॅलेज से बन्ना ........।
काॅलेज से बन्ना आ रहा, टाई को कसते-कसते।
उधर से बन्नी आ रही, जूड़े को कसते-कसते।
मैं पायल लाया ए बन्नी, काॅलेज के रस्ते-रस्ते।
तुम पहन लो दिल खोल के, खुशी से हँसते-हँसते।
बन्नी ने पायल ले लिया, नमस्ते करते-करते।
बन्नी ने जीया ले लिया, खुशी से हँसते-हँसते।
काॅलेज से बन्ना ........।
0 comments