इमली की खट्टी मीठी चटनी | IMLI KI CHATNI FOR CHAAT RECIPE IN HINDI

03:55



सामग्री -

  • इमली - १ कप 
  • गुड़ - १ कप 
  • खजुर - ४-५ 
  • काला नमक - १ टी स्पून 
  • सादा नमक -१ टी स्पून भुना 
  • भुना जीरा पाउडर - १ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • चाट मसाला  - १ टी स्पून 

विधि -

  • इमली की खट्टी मीठी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले इमली की बीजों को निकाल ले। 
  • अब कुकर में इमली , गुड़ , खजूर और १/२ ग्लास पानी डाले। 
  • ढक्कन लगाकर २ सिटी होने दे। 
  • कुकर की भाप जाने पर इसे एक बाउल में निकाल ले। 
  • अब इसमें नमक ,काला नमक , भुना जीरा पाउडर , लाल मिर्च पाउडर ,चाट मसाला डाले और मिक्स करे। 
  • मिक्सी में इसे अच्छी तरह से पीस ले। 
  • अब इसे छन्नी से छान ले। 
  • लीजिये स्वादिष्ट इमली की खट्टी मीठी चटनी तयार है इसे चाट ,दही बड़ा या किसी भी स्नैक्स के साथ खा सकते है। 

इमली की खट्टी मीठी चटनी | IMLI KI CHATNI FOR CHAAT RECIPE IN HINDI-Watch recipe video



You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive