करोंदे का अचार | Karonde ka achar recipe in hindi

06:56



सामग्री -

  • करोंदे - २५० ग्राम 
  • सरसों का तेल - १/ २ कप 
  • सौंफ - २ टी स्पून 
  • खड़ा धनिया - २ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - ४  टी स्पून 
  • हल्दी पाउडर - १ टी स्पून 
  • काली मिर्च - २ टी स्पून 
  • अजवायन - २ टी स्पून 
  • लौंग -३-४ 
  • हिंग - २ टी स्पून 
  • कलौंजी - २ टी स्पून 
  • मेथी - २ टी स्पून 
  • जीरा - १  टी स्पून 
  • राई - १  टी स्पून 

विधि -

  • करोंदे का अचार  बनाने के लिए सबसे पहले करोंदे को धोकर काट ले। 
  • सौंफ , खड़ा धनिया ,मेथी ,कलौंजी,जीरा ,राई ,अजवाइन सारे मसाले अलग अलग भूनकर उन्हें मिक्सी में पीस ले । 
  • कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होने पर लौंग ,काली मिर्च और हींग डाले। 
  • गैस बंद कर सारी सामग्री मिला दे। 
  • ठंडा होने पर जार  में भरकर रखे। 
  • स्वादिष्ट करोंदे का अचार २ दिन में खाने के लिए तयार हो जायेगा। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive